मप्र : 20 जिलों में बारिश, किसानों से वसूली बंद हो

मप्र में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात मौसम अचानक बदल गया। 20 जिलों में तेज बारिश के साथ ओले गिरे हैं। किसान कांग्रेस के केदार सिरोही ने किसानों के लिए तुरंत स्पेशल पैकेज तथा सारी वसूल स्‍थगित करने की मांग की है।

Publish: Mar 28, 2020, 05:11 AM IST

भोपाल। 
मौसम विभाग ने गुरुवार को ही प्रदेश के मौसम में एकाएक बदलाव के साथ गरज-चमक, बारिश और ओले गिरने की चेतावनी जारी की थी। गुरुवार रात इंदौर, भोपाल, गुना, ग्वालियर, उज्जैन, शाजापुर, रतलाम, खंडवा, धार, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, राजगढ़, देवास, शिवपुरी, मुरैना, भिंड और श्योपुर में बारिश के साथ ओले गिरे हैं। कई जिलों में शुक्रवार को भी रुक रुक कर बारिश होती रही है। इन सभी जिलों में खरीफ की फसल को नुकसान होने की आशंका है।

केसीसी लिमिट आगे बढ़े : सिरोही 
प्रदेश में हुई बेमौसम बारिश के बाद किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं। किसानों की समस्याओं पर सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए किसान नेता केदार सिरोही ने कहा है कि  मौसम के बिगड़ने और बारिश के बाद पूरे प्रदेश में गेहूं चना जैसी मुख्य फसलें तबाह हुई हैं। पिछले सीजन में फसल अति वृष्टि से समाप्त हुई फिर ओले गिरने से फसल बिगड़ गई। अब खड़ी फसल बारिश से बर्बाद हो रही है। कोरोना के कारण  हुए लॉकडाउन में मंडियां बंद है। उपज का  मूल्य नहीं मिल रहा है। किसानों से वसूली बंद होनी चाहिए। केसीसी की लिमिट एक साल के लिए आगे बढ़ा देनी चाहिए। किसानों को तुरंत राहत राशि मिले ताकि मजदूरों को पैसा दिया जा सके। तुरंत कर्ज माफी प्रक्रिया कर किसानों को स्पेशल पैकेज दिया जाना चाहिए।