कोरोना की वैक्सीन 'ह्यूमन ट्रायल' में पास
यह वैक्सीन अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना ने विकसित की है.

कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर एक आशा भरी खबर आई है. दरअसल, वैक्सीन बनाने में जुटी अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना को इसके ह्यूमन ट्रायल के पहले चरण में सकारात्मक नतीजे मिले हैं.
अंग्रेजी अखबार न्यू यॉर्क टाइम्स के अनुसार कंपनी की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि इस संभावित वैक्सीन से आठ स्वस्थ लोगों में संक्रमण के खिलाफ प्रतिरक्षा पाई गई है और ये पूरी तरह से सुरक्षित है.
Breaking News: The drug maker Moderna released promising, early results for a coronavirus vaccine in 8 healthy people, as it advances into accelerated phases of human trials https://t.co/VNzEs6iSHA
— The New York Times (@nytimes) May 18, 2020
कंपनी ने यह भी कहा कि जल्द ही इस वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल का दूसरा चरण शुरू किया जाएगा. जिसमें और ज्यादा लोगों में इस वैक्सीन के असर को जांचा जाएगा. दूसरे फेज में करीब 600 स्वस्थ्य लोगों के ऊपर इस वैक्सीन का ट्रायल होगा.
मॉडर्ना ने वैक्सीन को विकसित करने के लिए जो तरीका अपनाया है, वो पूरी तरह से नया है. वैक्सीन को विकसित करने के लिए वायरस के ही जेनेटिक मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है. वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू करने वाली मॉडर्ना पहली कंपनी है.
Click: वैक्सीन पर इटली की कंपनी का बड़ा दावा
वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के पहले चरण में सकारात्मक परिणाम मिलने के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में भी तेजी देखने को मिली है और माना जा रहा है कि इस संकट का सबसे बुरा दौर बीत चुका है. डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में करीब 900 अंकों या लगभग चार प्रतिशत की तेजी देखने को मिली.