17 मई तक उड़ानें 'लॉक', रेवेन्यू 'डाउन'

कहा जा रहा है कि लॉकडाउउन पूरी तरह से खुलने पर भी शारीरिक दूरी के नियमों के चलते एयरलाइंस की क्षमता में कमी होगी.

Publish: May 03, 2020, 05:58 AM IST

कोरोना वायरस से उपजी महामारी के कारण पूरे देश में लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है. ऐसे में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 17 मई तक प्रतिबंधित रहेंगी. नागरिक उड्डयन विभाग के महानिदेशक (डीजीसीए) ने कहा कि घरेलू उड़ानों के ऑपरेशंस शुरू होने के बारे में सूचित कर दिया जाएगा.

हालांकि, यह प्रतिबंध सभी अंतरराष्ट्रीय कार्गो विमानों और डीजीसीए की तरफ से स्वीकृत विमानों पर नहीं है. इस बीच ग्लोबल एविएशन कंसल्टेंसी ने यह अनुमान लगाया है कि चालू वित्त वर्ष में भारत के घरेलू उड़ानों का ट्रैफिक 5.57 करोड़ से 7 करोड़ के बीच रहेगा.

कहा जा रहा है कि लॉकडाउउन पूरी तरह से खुलने पर भी शारीरिक दूरी के नियमों के चलते एयरलाइंस की क्षमता में कमी होगी. इसके साथ ही अगर दूसरे क्वार्टर में प्रतिबंध हटाया जाता है तो शायद यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से उपजी महामारी के चलते लागू लॉकडाउन में हवाई और उड्डयन क्षेत्र की सहायता के लिए एक बैठक की.

30 अप्रैल को हुई इस बैठक में फैसला लिया गया कि भारतीय हवाई क्षेत्र का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया जाना चाहिये ताकि यात्रियों के लिये उड़ान का समय कम हो और विमानन कंपनियों की लागत में भी कमी आए.

बैठक के बाद जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘अधिक राजस्व के साथ-साथ हवाई अड्डों पर अधिक दक्षता लाने के लिये, नागरिक उड्डयन मंत्रालय को तीन महीनों के भीतर निविदा प्रक्रिया शुरू करके पीपीपी आधार पर छह और हवाई अड्डों को सौंपने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिये कहा गया.’’

बयान में आगे  कहा गया, "यह भी निर्णय लिया गया कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय और इसके तहत आने वाले संगठनों की सभी सुधार पहलें समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ें.’’