बिना पूर्व सूचना Flight cancellation से हवाई यात्री परेशान

यात्रियों ने कहा, "हमें नहीं पता अब क्या करना है." एयरलाइंस ने नहीं निभाई जिम्मेदारी

Publish: May 26, 2020, 12:46 AM IST

courtesy: swaraj express
courtesy: swaraj express

करीब दो महीने बाद घरेलू उड़ान सेवा शुरू हो गई है. इस बीच कई एयरपोर्ट पर बिना किसी पूर्व सूचना के उड़ानें रद्द कर दी गईं. इसकी वजह से यात्रियों को खासा परेशान होना पड़ा.

मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक महिला ने बताया कि उनकी दिल्ली की फ्लाइट बिना किसी नोटिस के रद्द कर दी गई.

वहीं सुबह-सुबह एयर इंडिया की बेंगलुरू-हैदराबाद के कुछ यात्रियों ने कहा, “जब एयरपोर्ट पर हमारे बोर्डिंग पास स्कैन हुए, तब हमें बताया गया कि बोर्डिंग रद्द हो चुकी हैं. हमें नहीं पता कि अब क्या करना है.”

इसी तरह इंडिगो की हैदराबाद-गुवाहाटी फ्लाइट रद्द हो जाने पर यात्रियों ने कहा, “इस तरह से उड़ानें रद्द नहीं की जानी चाहिए. यह बहुत जरूरी है कि हम अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचे.”

 

इससे पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर आने जाने वालीं 80 उड़ाने रद्द कर दी गईं. वहीं महाराष्ट्र सरकार ने शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से केवल 25-25 फ्लाइट को ही आने जाने की अनुमति दी है. अम्फान तूफान की वजह से क्षतिग्रस्त हुए कोलकाता एयरपोर्ट से फ्लाइट का संचालन नहीं किया गया. अगरतला की उड़ानें कोलकाता एयरपोर्ट से जुड़ती हैं, इसलिए वहां से भी उड़ानों का संचालन नहीं हुआ.

इसी तरह पश्चिम बंगाल के बागडोरा, आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम और विजयवाड़ा एयरपोर्ट से फ्लाइट्स का संचालन नहीं हुआ.