प्रमुख सचिव हेल्‍थ को कोरोना पॉजिटिव

मप्र में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग केे तीन अफसरों को कोरोना पॉजिटिव की खबर से प्रशासनिक गलियारे में हड़कंप है। शनिवार को स्‍वास्‍थ्‍य संचालक वीणा सिन्‍हा की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

Publish: Apr 05, 2020, 09:30 AM IST

corona virus
corona virus

भोपाल।  राजधानी के प्रशासनिक गलियारे में कोरोना संक्रमण का खौफ छा गया है। हेल्थ कॉर्पोरेशन के एमडी आईएएस जे. विजय कुमार की कोरोना की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके अलावा प्रमुख सचिव स्‍वास्‍थ्‍य पल्लवी जैन गोविल और स्‍वास्‍थ्‍य संचालक वीणा सिन्‍हा की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

शनिवार सुबह प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 5 और  शाम को प्राप्त रिपोर्ट अनुसार 3  अन्य का कोरोना  संक्रमण टेस्ट पॉजिटिव आया है। शाम को प्राप्त रिपोर्ट में प्रमुख सचिव स्‍वास्‍थ्‍य  आईएएस पल्लवी जैन गौविल, स्‍वास्‍थ्‍य संचालक वीणा सिन्हा और आलू-प्‍याज के थोक व्‍यापारी अब्दुल गफ्फार का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। कलेक्टर तरुण पिथोडे ने भोपाल में आज संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल को इपिक सेंटर घोषित कर उसके आसपास के 1 किलोमीटर क्षेत्र को कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है।

भोपाल में कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल के आसपास के 1 किलोमीटर एरिया को कलेक्टर तरुण पिथोड़े द्वारा कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। आज भी पांच नए कंटेंटमेंट क्षेत्र बनाये गए है। इनमें वीआईपी क्षेत्र चार इमली, टीटी नगर पुलिस आवास क्षेत्र, 1250 अस्पताल के पास शिवाजी नगर क्षेत्र के आसपास के 1 किलोमीटर क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया में घोषित किया गया है।