उद्धव ठाकरे की राह आसान हुई

महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे को राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी का साथ मिल गया है।

Publish: May 01, 2020, 09:38 AM IST

Photo courtesy : patrika
Photo courtesy : patrika

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने चुनाव आयोग से राज्य विधान परिषद की खाली 9 सीटों पर जल्द से जल्द चुनाव कराने की अपील की है। राज्यपाल कोशियारी ने चुनाव आयोग को इस संबंध में एक पत्र लिखा है। विधान परिषद की ये 9 सीटें 24 अप्रैल से खाली हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महाराष्ट्र सरकार के मंत्री एकनाथ शिंदे और शिवसेना के वरिष्ठ नेता मिलिंद नार्वेकर के राज्यपाल से मिलने के कुछ देर बाद ही राज्यपाल द्वारा चुनाव आयोग को पत्र लिखने की जानकारी सामने आई है।

गौरतलब है कि राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अभी विधानमंडल के किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं और उन्हें पद पर बने रहने के लिए 28 मई तक विधान सभा या विधान परिषद में से किसी भी सदन का सदस्य होना जरूरी है।

इससे पहले महाराष्ट्र कैबिनेट ठाकरे को विधान परिषद का सदस्य मनोनीत करने के लिए राज्यपाल को दो बार सिफारिश भेज चुका है, जिस पर राज्यपाल की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है। बुधवार को मुख्यमंत्री ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस बारे में फोन पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि राज्य में फैले कोरोना महामारी के दौरान राजनीतिक अस्थिरता  फैलाने की कोशिश की जा रही है। राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद चुनाव आयोग ने विधान परिषद की खाली हो रही सीटों पर चुनाव कराने पर रोक लगा दी थी।