कोरोना से लड़ रहे डॉक्टरों-नर्सों को वेतन तक नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना महामारी को परास्त करने में जुटे डॉक्टरों, नर्सों को योद्धा कह कर उनके सम्मान में थाली बजवा चुके हैं मगर मप्र सरकार इन्हें वेतन तक नहीं दे पाई है।

भोपाल। प्रदेश में कोरोना महामारी से निपटने में स्वास्थ्य विभाग का अमला हर विपरित परिस्थिति में जुटा है मगर सरकार उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति तक नहीं कर पा रही हैं। गांव के साथ शहरों में भी डॉक्टरों के पास भी कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आवश्यक एन 95 जैसे मास्क और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) नहीं हैं। स्वास्थ्यकर्मियों को तो बहुत कम साधन उपलब्ध हैं। इन साधनों के बिना अपनी जान जोखिम में डाल रहे इन सभी को जोखिम भत्ता देने की मांग की जा रही है मगर यह भत्ता व अन्य सुविधाएं देना तो दूर सरकार इन्हें वेतन तक नहीं दे पाई है।
सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. आनंद राय ने इसका खुलासा करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि जोखिम भत्ता तो छोड़िए डॉक्टर्स नर्सेस को अभी तक मप्र में मार्च माह का वेतन भी नहींं मिला है।
जोखिम भत्ता Risk Allowance तो छोड़िए डॉक्टर्स नर्सेस को अभी तक मप्र में मार्च माह का वेतन भी नही मिला @CMMadhyaPradesh @ChouhanShivraj
— Dr.ANAND RAI (@anandrai177) April 4, 2020