मप्र : वेतन दिया नहीं, डीए वृद्धि रोकी, कर्मचारी नाराज

मप्र में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में की गई वृद्धि के आदेश को स्थगित कर दिया है। वेतन का इंतजार कर रहे कर्मचारियों के लिए यह निर्णय झटका देने वाला है।

Publish: Apr 04, 2020, 05:57 AM IST

भोपाल। 
मप्र की शिवराज सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में की गई वृद्धि के आदेश को स्थगित कर दिया है। इससे प्रदेश के लाखों कर्मचारियों में नाराजगी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके पहले कमलनाथ सरकार के प्रशासनिक आदेशों को पलटा था। अब कर्मचारियों के हितैषी निर्णय को भी पलट दिया है। महंगाई भत्ते में 5% की वृद्धि स्थगित करने से प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी को 1000 से लेकर 6000 रुपए तक का मासिक नुकसान होगा। वेतन का इंतजार कर रहे कर्मचारियों के लिए यह निर्णय झटका देने वाला है। 
कर्मचारी नेता लक्ष्मीनारायण शर्मा कहा है कि एक और जहां बाजार में महंगाई पैर पसारे रही है। वहीं दूसरी ओर महंगाई भत्ता जुलाई 2019 से लंबित है। कमलनाथ सरकार ने महंगाई भत्ते में वृ‍द्धि कर कर्मचारियों राहत दी थी मगर इस बढ़ोतरी को रोक कर शिवराज सरकार ने कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात किया है। कर्मचारी पहले ही सरकार से कंधे से कंधा मिलाकर 1 दिन का वेतन देने का ऐलान कर चुके हैं। ऐसे में बिना कर्मचारियों को विश्वास में लिए हुए दिए गए महंगाई भत्ते को स्थगित करना नैसर्गिक न्याय के विरुद्ध है। कर्मचारी जगत इसकी घोर निंदा भी करता है।