मजदूर की माथे पर लिखनेे के लिए पुलिस अधिकारी को नोटिस

छतरपुर जिले के गौरिहार थाने में पदस्थ अमिता अग्निहोत्री ने मजदूर के माथे पर लिख दिया 'मैं लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहा हूं, मुझसे दूर रहना'।इस पर उन्‍हें नोटिस जारी किया गया है।

Publish: Mar 30, 2020, 03:59 AM IST

mp police written on worker's  forehead
mp police written on worker's forehead

भोपाल।

21 दिन के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बीच लाखों प्रवासी मजदूर सैंकड़ो किमी पैदल जाने को मजबूर हैं. इस बीच मध्य प्रदेश से पुलिस की असंवेदनशीलता दिखाती खबर सामने आई है. खबर है कि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने एक मजदूर के सिर पर लिख दिया, "मैंने लॉकडाउन का उल्लंघन किया है, मुझसे दूर रहना." ये घटना कैमरा में रिकॉर्ड हुई है जो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल है. अधिकारी को  कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

दरअसल, तीन मजूदर लॉकडउन के बीच उत्तर प्रदेश से निकले थे, लेकिन पुलिस ने रास्ते में रोक कर स्वास्थ्य जांच के लिए पास के प्राइमरी हेल्थ सेंटर भेज दिया. ये मजूदर सेंटर में डॉक्टर का इंतजार कर रहे थे तभी वहां पहुंची पुलिस अधिकारी अमिता अग्निहोत्री ने उन्हें डांटा और सिर पर ये लिख दिया. ये घटना छत्तरपुर में गोरीहर पुलिस स्टेशन के पास की है. पुलिस ने अपनी सफाई में कहा कि "अधिकारियों को इस तरह का व्यवहार नहीं करने के निर्देश दिया गया है साथ ही घटना में शामिल अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है."

विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा, "संवेदनहीन शिवराज सरकार: छतरपुर अपने घर वापस लौट रहे मजदूर के माथे पर मध्यप्रदेश पुलिस ने लिख दिया लॉकडाउन का उलंघन किया, मुझसे दूर रहना. शिवराज ने जनता को दो ही विकल्प दिए हैं, या तो कोरोना से मरो या फिर भूख से. शिवराज जी, आपने मज़दूर के नहीं, भारत माता के माथे पर लिखा है."

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">संवेदनहीन शिवराज सरकार:<br><br>छतरपुर अपने घर वापस लौट रहे मजदूर के माथे पर मध्यप्रदेश पुलिस ने लिख दिया लॉकडाउन का उलंघन किया, मुझसे दूर रहना।<br><br>शिवराज ने जनता को दो ही विकल्प दिये हैं, या तो कोरोना से मरो या फिर भूख से।<br><br>शिवराज जी,<br>आपने मज़दूर के नहीं, भारत माता के माथे पर लिखा है। <a href="https://t.co/msg7zSOPPO">pic.twitter.com/msg7zSOPPO</a></p>&mdash; MP Congress (@INCMP) <a href="https://twitter.com/INCMP/status/1244072852573184001?ref_src=twsrc%5Etfw">March 29, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>