रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन को संक्रमण का खतरा

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर जिस डॉक्टर से मिले थे वे कोरोना से संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद माना जा रहा है कि पुतिन भी इस बीमारी के शिकार हो सकते हैं।

Publish: Apr 02, 2020, 04:48 AM IST

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर का संकट में बढ़ गया है। बीते हफ्ते पुतिन ने जिस डॉक्टर से मिले थे वे कोरोना से संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद माना जा रहा है कि दुनिया के सबसे ताकतवर लोगों में से एक पुतिन भी इस बीमारी के शिकार हो सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना के संक्रमण को देखते हुए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पिछले हफ्ते एक अस्पताल का दौरा किया था। अपने दौरे के दौरान वे वहां के डॉक्टर डेनिस प्रोतेस्कें से मिले थे। बताया जा रहा है कि अब डेनिस खुद कोरोना के चपेट में आ गये हैं।
डेनिस ने फेसबुक पर बताया कि वे कोरोना से संक्रमित हो गये हैं और उन्होंने खुद को अलग-थलग कर लिया है। डेनिस ने आगे लिखा कि जब मुझे पता चला कि वे भी कोरोना से संक्रमित है, उसी वक्त से मैंने अस्पताल छोड़ दिया है।
क्रेमलिन के प्रवक्ता देमित्री पेस्कोव ने रूस के समाचार संगठनों को बताया कि पुतिन नियमित रूप से जांच से गुजर रहे हैं और उनके स्वास्थ्य को लेकर कोई चिंता की बात नहीं है। पेस्कोव ने कहा, ‘’सभी चीजें ठीक है।’’ 
गौरतलब है कि रूस में अब तक कोविड-19 के 2337 से ज्यादा मरीज मिले हैं, जिसके बाद रूसी प्रशासन ने कई जगहों को लॉकडाउन कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मॉस्को देश के कोरोनावायरस का हॉटस्पॉट बन गया है, जिसके कारण वहां मौजूद सभी विदेशी पर्यटकों पर भी सख्ती बरती जा रही है।

एक दिन में 500 से ज्यादा मरीज 
रूस में मंगलवार को एक दिन में रिकॉर्ड 500 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। रूस में अब तक कोरोना के कारण 17 लोगों की मौत हो गई है। 

रूस में 40 क्षेत्रों में लॉकडाउन

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने देश के कुल 85 में से अब 40 से अधिक क्षेत्रों में लॉकडाउन लागू करने काआदेश दिया गया है। इनमें पूर्व में चीन की सीमा से लगा प्रिमोर्स्की क्राई और पश्चिम में कालिनिनग्राद क्षेत्र भी शामिल हैं. वहीं दूसरी ओर संसद के निचले सदन स्टेट ड्यूमा ने मंगलवार को तीन मसौदा विधेयकों को मंजूरी भी दी, जिनमें कोरोना वायर लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वालों और झूठी खबरें फैलाने वालों को सात साल जेल की सजा का प्रावधान है।