रिश्ते को मजबूत करती स्त्रियां

मान्यताओं के अनुसार निर्जला रहकर महिलाओं ने मांगी पति की सलामती की दुआ

Publish: May 23, 2020, 08:51 AM IST

आज जेष्ठ मास की अमावस्या के मौके पर महिलाओं ने वट सावित्री का व्रत किया। इस मौके पर पति की लम्बी उम्र के लिये निर्जला व्रत रखा, और सावित्री, सत्यवान, यमराज के साथ वट वृक्ष की पूजा अर्चना विधिविधान से साथ की। अंखड सुहाग की कामना के लिए सुहागिनें बड़ी संख्या में वट वृक्ष के नीचे इकट्ठा हुईं।

भोपाल समेत प्रदेश के अलग-अलग शहरों में अपनी मान्यताओं के अनुसार शादीशुदा महिलाओं ने व्रत किया। कोरोना लॉकडाउन की वजह से मंदिर बंद हैं, ऐसे में महिलाओं ने घर पर या आसपास के पार्कों में वट वृक्ष की पूजा-अर्चना कर अखंड सौभाग्य का वरदान मांगा। साथ ही ये कामना की है कि जल्द से जल्द देश कोरोना मुक्त हो। इस दौरान कई जगह लॉकडाउन की अनदेखी भी होती नजर आई। सुहागिन महिलाओं में कोरोना वायरस के संक्रमण का डर नहीं दिखा।